- Advertisement -
हमीरपुर। सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि वर्तमान केंद्र सरकार लोगों को अपने अंक गणित में उलझाने वाली सरकार के सिवाए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को लूटने के लिए सरकार ने ऐसे-ऐसे फार्मूले ईजाद किए हैं कि एक हाथ से देकर दूसरे से उससे ज्यादा छीना जा रहा है। पहले जनता से बैंकों में खाते खुलवाए और बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए। उसके बाद उज्ज्वल योजना में रसोई गैस चूल्हे देने का दांव चला। जब जनता को आस हुई कि सरकार अच्छे दिन ला रही है तो ऐसा घाव दिया कि जो ना भर रहा है और दर्द ऐसी दे रहा है कि जनता कराह भी नहीं सकती। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ऐलान किया कि गैस सबसिडी के लिए बैंक अकाउंट जरूरी है। फिर घोषणा कर दी कि बैंक अकाउंट में 5ए000 रुपए से कम पैसे हुए तो बैंक साढ़े 3 सौ रुपए काट लेगा। अगर बैंक अकाउंट में 3,000 रुपए से ज्यादा हुआ तो गैस सबसिडी नहीं मिलेगी। हालांकिए इन योजनाओं पर अपनी ब्रांडिंग करने के लिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपए भी फूंक दिए।
राणा ने कहा कि पैंतरेबाजी में माहिर सरकार बताए कि बीजेपी के किस वैज्ञानिक ने ऐसा फार्मूला बनाया, जिसमें जनता को सब कुछ मिल रहा है लेकिन हाथ बिल्कुल खाली हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है। वर्ष 2014 से सरकार द्वारा केवल जुमले ही गुनगुनाए जा रहे हैं और जनता को हासिल कुछ नहीं हो रहा है। जब जनता पर ज्यादा बोझ पड़े तो पुराने फर्जी गढ़े मुर्दे उखाडक़र जनता को गुमराह करने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी व इसकी सरकार अपने झूठे फसाने सुना-सुनाकर ही अच्छे दिनों को लाने का मसौदा तैयार करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के झूठे वादों के पुलिंदे को अब जनता भी धीरे-धीरे समझ रही है। राणा ने चिंता जताई कि देश इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है जिसके लिए जिम्मेदार तो वर्तमान केंद्र सरकार है लेकिन उसकी भरपाई जनता की जेबों पर उनकी खून-पसीने की कमाई से की जा रही है जोकि सरकार के लिए शर्मसार करने वाली बात हैं।
- Advertisement -