- Advertisement -
Congress Mla Meeting : शिमला। अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ओक ओवर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। हालांकि बैठक तय समय से देरी से शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर बैठक में देरी से पहुंचे। वह आज अपने हलके से सीधे बैठक में शिरक्त करने पहुंचे हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली व सीपीएस राजेश धर्मांणी का न आना पहले से ही तय था, लेकिन विधायक राकेश कालिया व मनोहर धीमान भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि राकेश कालिया भाई की शादी के चलते बैठक में नहीं आ पाए। आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। साथ ही लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी स्पीति में हैं, वह भी बैठक में नहीं आ पाए हैं।
कांगड़ा के विधायक पवन काजल व करनेश जंग भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में सभी नेताओं ने वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में आस्था जताई है और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे का जवाब देने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह, कृषि मंत्री एसएस पठानिया, संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, पंचायतीराज मंत्री अनिल शर्मा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डीआर शांडिल, आबकारी व कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी के अलावा सीपीएस विनय कुमार, रोहित ठाकुर, जगजीवन पाल, नंद लाल, मनसा राम, नीरज भारती, सोहन लील ठाकुर, आईडी लखनपाल, विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, विधायक कुलदीप कुमार, आशा कुमारी, खूब राम, मोहन लाल ब्राक्टा, अनिरुद्ध सिंह, अजय महाजन, किरनेश जंग, पवन काजल, संजय रतन, किशोरी लाल, बंबर ठाकुर, राम कुमार आदि बैठक में मौजूद हैं। बैठक में सीएम सहित 32 एमएलए मौजूद हैं।
- Advertisement -