Home » News » कामगारों के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक रायजादा
कामगारों के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक रायजादा
Update: Tuesday, October 23, 2018 @ 11:46 AM
ऊना। इंडियन ऑयल कारपोरेशन डिपो पेखूवेला कंपनी द्वारा निकाले गए 40 मजूदरों को कंपनी में वापस लेने व अन्य मांगो को लेकर कर्मियों का प्रदर्शन पिछले 34 दिनों से जारी है। सोमवार को ऊना सदर के विधायक ने भी कर्मियों का समर्थन करते हुए आवाज बुलंद की है।
विधायक सतपाल रायजादा भी सोमवार को पेखूबेला स्थित कंपनी परिसर पहुंच गए। विधायक सतपाल सिंह रायजादा व कामगारों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व गुबार निकाला। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 28 अक्तूबर तक यदि निकाले गए कामगारों को वापस काम पर न लिया गया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले लेगा, जिसकी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी उद्योगों में 70:30 के अनुपात में हिमाचलियों को काम मिलना चाहिए। कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही IOCL डिपो क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जबकि एसडीएम हरोली गौरव चौधरी व डीएसपी ऊना अशोक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के आलाधिकारियों के नेतृत्व में ही विधायक व कामगारों ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की। विधायक रायजादा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी न हुई तो 28 अक्तूबर को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन होगा।