- Advertisement -
शिमला। कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तीखा हमला किया है। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे। बैठक में एकमत से स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग उठाई गई। इस मामले पर उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच व कोविड फंड पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी उठाई गई है। कांग्रेस जमीनी स्तर पर इसको लेकर आंदोलन खड़ा करेगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी स्वास्थ्य विभाग को घोटाला विभाग करार दिया है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सेनिटाइजर घोटालाए पीपीई किट घोटाला और अब वेंटिलेटर ख़रीद घोटाला होने का सीधा जिम्मेदार सीएम जयराम ठाकुर को बताया हैएइसी के आधार पर उनके इस्तीफे की मांग की गई है।
- Advertisement -