-
Advertisement
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, नए बने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन भी करेंगे चुनाव प्रचार
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं। वहीं स्टार प्रचारक भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। आज कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 40 नाम की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्ररश् अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल और आनंद शर्मा आदि का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी 31 को मंडी में करेंगी रैली और कुल्लू में रोड शो ,घोषणा पत्र भी जल्द होगा जारी
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक के अलावा पड़ोसी राज्यों से हरीश रावत, रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ पवन खेड़ा के नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल। पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत मुकेश, सुक्खू, कौल सिंह, विप्लव, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा और विक्रमादित्य के नाम भी सूची में शामिल। बता दें कि बीजेपी (BJP) की ओर से तो पिछले कल स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई थी।