-
Advertisement
महंगाई पहुंची आसमान पर और प्रदेश सरकार खामोश
ऊना। नगर परिषद संतोषगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर निकाली रोष रैली। रैली के दौरान पार्टी के हर फ्रंटल संगठन ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह रायजादा (MLA Satpal Singh Raizada) के नेतृत्व में महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा कुजा मंदिर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए पुराने बस अड्डे रैली निकाल केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जनता की लड़ाई के हर समय आवाज उठाती रहेगी।
यह भी पढ़ें:शिमला में धारा 144 तोड़कर बागवानों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) से पूछना चाहते हैं, जब 450 का सिलेंडर था, तब आप महंगाई (inflation) का रोना रोते थे। आज सिलेंडर 1100 से पार हो गया और पेट्रोल का दाम भी आसमान छू रही है लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है। घरेलू गैस के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं और लोगों को इसकी वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां तक की आम जनमानस को गैस का एक सिलेंडर (Cylinder) भरवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। रायजादा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार इन दोनों ही मुद्दों पर विफल रही है। महंगाई दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। चाहे खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो या फिर ईंधन के दामों में वृद्धि हर तरफ से महंगाई ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन किए जाएंगे और केंद्र व प्रदेश सरकार की असलियत सबके सामने लाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group