-
Advertisement
कांग्रेस ने किया नप टाहलीवाल पर कब्जा, प्रकाश चंद बने अध्यक्ष और गुरनाम उपाध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में तख्ता पलट का खेल शुरू हो गया है। क्षेत्र की एक मात्र नगर पंचायत टाहलीवाल पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद बुधवार को नए सिरे से चुनाव हुए। नगर पंचायत टाहलीवाल में एसडीएम हरोली विशाल शर्मा की मौजूदगी में हुए चुनाव में नए अध्यक्ष प्रकाश चंद ढांगू व उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह को चुना गया। नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नियुक्त होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा टाहलीवाल बाजार में आतिशवाजी की गई व लडडू बांट अपनी खुशी का इजहार किया गया।
चार पार्षदों ने डीसी ऊना को दिया था अविश्वास प्रस्ताव
नगर पंचायत टाहलीवाल में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मनोनीत थे। बीते दो सप्ताह पहले पंचायत के चार पार्षदों ने अध्यक्ष राज कुमार व उपाध्यक्ष राज कुमारी की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर डीसी ऊना को अविश्वास प्रस्ताव दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते पहले एसडीएम विशाल शर्मा की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और इसकी रिपोर्ट डीसी ऊना को भेजी गई।
एसडीएम हरोली विशाल शर्मा की मौजूदगी में हुआ चुनाव
इस दौरान बीजेपी पार्षद अपना पक्ष रखने में असफल रहे। जिसके बाद बुधवार को नगर पंचायत टाहलीवाल में एसडीएम हरोली विशाल शर्मा की मौजूदगी में नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने कहा कि पिछले दो साल से नगर पंचायत टाहलीवाल में विकास के कार्य पूरी तरह से ठप्प होकर रह गए थे लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है और टाहलीवाल नगर पंचायत पर भी कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष उपाध्यक्ष बने है जिससे टाहलीवाल नगर पंचायत क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की जाएगी।