- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने बीजेपी के अंदर चल रही अंतर्कलह पर तंज कसते हुए कहा है कि अब सीएम जयराम ठाकुर अपने विधायको से फूलों के गुलदस्ते लेने से भी गुरेज करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के आरोप के बाद सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) अपना गुस्सा और खीज प्रदेश पर उतार रहे हैं। राठौर ने सीएम पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश को आर्थिक गुलामी की और धकेल रहे हैं। सत्ता संघर्ष की बजह से प्रदेश का विकास कार्य ठप पड़े हैं। एक ओर कोरोना का बढ़ता सकंट दूसरी और प्रदेश पर बढ़ता कर्ज का बोझ, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त लोगों को कोई भी राहत देने में यह सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है।
सीएम जयराम जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में नगर विकास परिषद के चुनाव में बीजेपी (BJP) के लिए वोट मांग रहे हैं। इससे साफ है कि बीजेपी अपनी राजनीति और चुनावों को ज्यादा महत्व देती है। राठौर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह दोषी है। उन्होंने कहा है कि शिमला के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में एक रोगी का ठिठुरना और रोना सरकार की अस्पतालों में पूरी अव्यवस्था की पोल खोलता है। राठौर ने कहा है कि सीएम जयराम व उनके कैबिनेट सहयोगी केवल बयानबाजी कर लोगों का इस बढ़ती महामारी से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पूरी शासकीय व्यवस्था अस्त-व्यस्त होकर रह गई हैं। उन्होंने रोष स्वरूप कहा है कि प्रदेश में आज से पहले ऐसा नकारा प्रशासन लोगों ने शायद ही कभी देखा होगा, जैसा आज देख रहे हैं।
- Advertisement -