- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सवाल उठाया है कि अगर सरकार कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर एफआईआर कर सकती है तो यज्ञ में शामिल सीएम जयराम ठाकुर सहित सभी नेताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान कुलदीप ने कहा कि पहले थाली-ताली से कारोना भगाने का टोटका सुझाया गया अब यज्ञ से कारोना को दूर करने जैसे सरकार के ग़लत कदमों से ही कारोना के मामले बढ़ रहे हैं। कुलदीर राठौर ने कहा कि देश में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने थाली व ताली बजाकर कारोना को भगाने की बात कही। अब यज्ञ कर देवी देवताओं के नाम पर हिमाचल से कारोना भगाने की राजनीति की जा रही है। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, उन पर काबू पाने व कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के बजाय जय राम सरकार देवी देवताओं के नाम राजनीति कर रही है।
- Advertisement -