- Advertisement -
हमीरपुर। पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले (Misdemeanor Case) पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने हमीरपुर गांधी चौक पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा व अजय शर्मा के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप जड़ा। प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी (BJP) के राज में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है और बीजेपी के सतासीन होने के बाद बलात्कार (Rape) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सोलन, बिलासपुर के बाद हमीरपुर में ऐसी घटना हुई हैं, जिस पर सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। वहीं, जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि डीसी को ज्ञापन सौंपकर कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गई है।
- Advertisement -