- Advertisement -
बिलासपुर। प्रदेश सरकार का धर्मशाला में बड़ा आयोजन ग्लोबल इन्वेस्ट मीट चल रहा है वहीं बिलासपुर में कांग्रेस प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर विरोघ कर रही है। बिलासपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व सीपीएस इन्द्र दत्त लखनपाल की अगआई में प्रदेश व मोदी सरकार का पुतला चलाया गया। पुतला जलाते समय पुलिस और कांग्रेस कार्यर्ताओं के बीच धक्कामुक्की हुई। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी व घोटाले करने का आरोप लगया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश व केंद्र सरकारें युवाओं को नौकरी व रोजगार देने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दे रही है। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इंद्र दत्त लखनपाल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 6 वर्षों से देश को लूटा है। आज इतनी महंगाई हो गई है कि गरीबों का जीना कठिन हो गया है। सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
- Advertisement -