-
Advertisement
बिलासपुर में गरजे कांग्रेस कार्यकर्ता, अडानी के खिलाफ की नारेबाजी; नड्डा का भी जलाया पुतला
बिलासपुर। हिमाचल के जिला मुख्यालय में सीमेंट प्लांट बंद (Cement Plant Closed) करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी कंपनी के खिलाफ जमकर रोष रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का पुतला भी फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है अडानी कंपनी (Adani Company) ने केंद्र सरकार के इशारे पर ही सीमेंट प्लांट बंद किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Center Govt) सीमेंट उद्योगों पर हुई तालाबंदी को लेकर गंभीर नहीं है। जिसका खामियाजा ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:सीमेट प्लांट विवाद आज भी नहीं हुआ कोई फैसला, ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों पर अड़े
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार तो गंभीर है और जल्द से जल्द इस विवाद को सुलझाना चाहती है। इसी के चलते अब तक 11 बैठकें की जा चुकी हैं। लेकिन इस मामले में केंद्र सरकार गंभीर नहीं है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शह पर जानबूझ कर इन सीमेंट उद्योगों (Cement Industries) को नहीं खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पूरी तरह से ट्रक ऑपरेटरों के साथ है। ऑपरेटरों के हितों की अनदेखी सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीमेंट उद्योग बंद होने के चलते कई वर्गों को नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही केंद्र सरकार ने उचित कदम नहीं उठाएए तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।