- Advertisement -
शिमला। महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दस सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यापारियों सहित समाज के हर वर्ग से बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा है।
कांग्रेस भारत बंद को आम जनता की लड़ाई मान रही है, चूंकि महंगाई के बेलगाम होने से हर वर्ग परेशान है। घर का बजट बिगड़ चुका है। सुक्खू ने हर वर्ग से अपील की है कि वह दस सितंबर को सुबह दस से तीन बजे तक कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करें, जिससे कि केंद्र सरकार नींद से जागे और महंगाई पर लगाम लगाए।
सुक्खू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान किसी सूरत में आपातकालीन सेवाओं एंबुलेंस, अग्निशमन व अन्य सेवाओं को न रोका जाए। प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि गिरता रुपया, महंगा तेल, मोदी जी के भाषण हो चुके हैं फेल।
देश व प्रदेश की जनता महंगाई का बोझ कब तक सहेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने साढे़ चार साल में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 11 लाख करोड़ रुपया कमाया है। पेट्रो पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। रसोई गैस का सिलेंडर नौ सौ रुपये का हो गया है।
16 मई 2014 को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डॉलर प्रति बैरेल थी, जबकि आज कच्चे तेल की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरेल है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस-यूपीए के समय पेट्रोल की कीमत 70 रुपये थी, जबकि मोदी सरकार में बीते 6 सितंबर को 80 रुपये थी।
यूपीए सरकार में डीज़ल की कीमत 55 रुपये थी, जबकि आज 70 रुपये है। रसोई गैस का सिलेंडर यूपीए सरकार में 400 था, आज नौ सौ रुपए में मिल रहा है। दूध यूपीए सरकार में 40 रुपये था, आज 52 रुपये मिल रहा है। दाल यूपीए सरकार में 70 रुपये थी, आज 170 रुपये मिल रही है।
- Advertisement -