Home»HP-1 • शिमला» कांग्रेस की चार्जशीट में रामदेव अव्वल, 17 पन्नों में समेटे 35 आरोप
कांग्रेस की चार्जशीट में रामदेव अव्वल, 17 पन्नों में समेटे 35 आरोप
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 3:02 PM
- Advertisement -
शिमला। कांग्रेस ने आज बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन के सुपुर्द की चार्जशीट में बाबा रामदेव पर जयराम सरकार की मेहरबानी को सबसे बड़े मुद्दे के तौर पर पेश किया है। कुल 17 पन्नों वाली इस चार्जशीट में जयराम सरकार के खिलाफ 35 आरोपों को तथ्यों के साथ समायोजित किया गया है। चार्जशीट में तबादला माफिया पर निशाना साधा गया है। स्कूली विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी न मिलने का मामला भी चार्जशीट में शामिल है। प्रदेश कांग्रेस का आरोप है कि इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में घपला हुआ है। कांग्रेस की इस चार्जशीट में मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। इस चार्जशीट को आज राज्यपाल की गैर मौजूदगी में राजभवन के अधिकारी के सुपुर्द किया गया।
इससे पहले निक्कमी सरकार,एक साल बदहाल का शोर मचाते कांग्रेसी आज तीन किमी पैदल चलते हुए राजीव भवन से राजभवन पहुंचे। उमड़ी भीड़ के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में नेताओं ने राजभवन पहुंचने से पहले जोरदार नारेबाजी भी की। सुबह पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में सभी कांग्रेसी इक्टठे हुए व जमकर नारेबाजी की। ये ठीक उस वक्त हो रहा था जब जयराम सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में धर्मशाला में रैली चल रही थी। कांग्रेसी आज के दिन को बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर निक्कमा दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता थाली बजाकर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखीं। चार्जशीट सौंपते वक्त प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी गुरकीरत कोटली भी मौजूद रहे।