- Advertisement -
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) से यूपीए की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। गुरुवार को शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू (DC Kullu) के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जल्द शिलान्यास पट्टिका लगाने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा को बताया कि जून 2010 में यूपीए की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था।
उन्होंने कहा कि उसके बाद शिलान्यास पट्टिका को हटाया गया है, जो लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यह अपमान की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा किए गए शिलान्यास पट्टिका को हटाया गया है। उन्होंने डीसी कुल्लू को चेताया कि अगर प्रशासन ने जल्द शिलान्यास पट्टिका नहीं लगाई, तो कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सड़कों में उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। डीसी कार्यालय के बाहर 13 नवंबर तक हर रोज धरना प्रदर्शन होगा। जिसके लिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सीएम जयराम तक इस बात को पहुंचाने का डीसी कुल्लू से आग्रह किया। वहीं, डीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने घंटों धरना प्रदर्शन किया।
- Advertisement -