- Advertisement -
कुल्लू। जिला में वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिस (Police) के बीच छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है। अब कांग्रेस (Congress) भी वरिष्ठ अधिवक्ता चुनेश्वर ठाकुर के पक्ष में उतर आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय कुल्लू (SP Office Kullu) के बाहर हल्ला बोला और एसपी कुल्लू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय से लेकर एसपी व डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली। डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज उचित कार्रवाई मांग की। कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने संबोधन में एसपी कुल्लू पर दबं गई का आरोप लगाया। सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी जनता के सुरक्षा की है, लेकिन कुछ समय से पुलिस अधीक्षक को अपने सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस जिला महासचिव चुनेश्वर ठाकुर को इसलिए टारगेट किया जा रहा है कि उन्होंने कोविड (Covid) पॉजिटिव को गांव में भेजने पर एसपी कुल्लू से सवाल किया था, जिसके बाद एसपी कुल्लू ने उनका अपमान कर ऑफिस से बाहर किया था। चुनेश्वर सिंह ठाकुर ने शादी से लौटने के बाद नाकाबंदी में रोकने पर महिला पुलिस कर्मी (Female Police Personnel) को बताया कि शराब पी रखी थी, लेकिन उनके बाद उनके साथ उग्रवादी की तरह बर्ताव किया गया। एसपी ने महिला पुलिस कर्मी पर दबाव बनाकर वरिष्ठ अधिवक्ता पर महिला उत्पीड़न का केस बनाया। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मी को हथियार बनाकर महिला उत्पीड़न का मामला बनाया गया, जिसमें कोर्ट (Court) को भी गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता की लड़ाई बार एसोसिएशन व कांग्रेस पार्टी कानूनी व संवैधानिक तौर पर लड़ेगी।
- Advertisement -