-
Advertisement
Breaking: कांग्रेस ने हिमाचल विस उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की
Himachal By Election: नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress party)ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी ने सुजानपुर से कैप्टन रंजीत राणा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा व गगरेट से राकेश कालिया को चुनावी मैदान में उतारा है।कांग्रेस की ओर से अभी 6 में से 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है, जबकि अन्य पर मंथन चल रहा है।
राजेंद्र राणा के सामने रंजीत राणा
कांग्रेस ने हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में बीजेपी प्रत्याशी रहें कैप्टन रणजीत राणा पर दांव खेला है। 2 दिन पहले ही कैप्टन रणजीत ने दिल्ली में हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ थामा था। अब उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ होगा। एक बार फिर राजेंद्र राणा के सामने रंजीत राणा होंगे लेकिन इस बार राजनीतिक दल में अदलाबदली है।
राकेश कालिया के सामने फिर चैतन्य शर्मा
वहीं कांग्रेस ने गगरेट विधानसभा सीट से राकेश कालिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। राकेश कालिया के नाम पर चर्चा काफी लंबे वक्त से हो रही थी। वहीं बीते 17 अप्रैल को राकेश कालिया ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। पूराकेश कालिया पूर्व में गगरेट से पूर्व विधायक रह चुकें हैं। वे 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के कारण कांग्रेस से रूष्ट हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन अब उनकी एक बार फिर कांग्रेस में वापिसी हुई है। कांग्रेस ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई हैं। ऐसे में राकेश कालिया का मुकाबला पूर्व कांग्रेस विधायक और हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कर चुके चैतन्य शर्मा से होगा।
विवेक शर्मा का मुकाबला भुट्टो से
कुटलैहड़ विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक शर्मा को टिकट दिया गया है। हालांकि इनके नाम की पैरवी स्वयं सीएम सुक्खू ने मंच पर से की थी। जिसके बाद तय माना जा रहा था कि कुटलैहड़ से विवेक शर्मा ही कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। ऐसे में आज कांग्रेस ने अपनी उप चुनावों की पहली लिस्ट जारी कर विवेक शर्मा को कुटलैहड़ विधानसभा से टिकट दी है। ऐसे में विवेक शर्मा के का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो से होगा।