- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार के खिलाफ करारा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने शनिवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘मोदी सरकार अपने नज़दीकी कारोबारियों का 5 साल में करीब 7.77 लाख करोड़ रुपए का ऋण (Loan) माफ कर सकती है तो भारत के किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं किया?’ उन्होंने सरकार से पूछा, ‘बैंकों में जमा लोगों के पैसों की सुरक्षा के लिए कौन ज़िम्मेदार है?’
Shocking state of ‘Bank Loan Waivers’, NPA’s & ‘Impaired Banking Assets’ exposed by Credit Suisse report!
Since 2014, Modi Govt has given super sized Bank loans waivers worth ₹7,77,800 Crore!
Why is Modi Govt not disclosing the names benficiaries of this ‘largesse’?
1/3— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 22, 2020
सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘क्रेडिट सुइस रिपोर्ट में बैंक (Bank) की ऋण माफी, एनपीए के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 2014 से मोदी सरकार ने सात लाख 77 हजार 800 करोड़ रुपए की ऋण माफी दी है।’ सुरजेवाला ने पूछा कि मोदी सरकार इसका फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है।
3/3
Shocking state of ‘Bank Loan Waivers’, NPA’s & ‘Impaired Banking Assets’ exposed by Credit Suisse report!Modi Govt can waive loans of ₹7,77,800 Cr in 5 years of crony friends, why no debt relief to India’s farmers?
Who is responsible for safety of people’s money in Banks? https://t.co/Tw0NTvDMsV
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 22, 2020
उन्होंने कहा, ‘बैंकों का एनपीए नौ लाख 10 हजार 800 करोड़ रुपए है। बैंकों की संकटग्रस्त संपत्ति 16 लाख 88 हजार करोड़ रुपए है। निजी बैंकों की साख वृद्धि में 12 फीसदी की कमी आई है, पीएसयू बैंक में चार फीसदी की कमी आई है।’
- Advertisement -