- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने आम चुनाव से ठीक पहले धड़ाधड़ घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से जानना चाह है कि क्या इनके लिए समुचित बजट का प्रावधान किया जा रहा है या नहीं । उन्होंने कहा है कि कहीं यह केंद्र सरकार का यह चुनावी जुमला तो नहीं।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा (Rajneesh Kimta) ने कहा है कि धर्मशाला व देहरा में बनने जा रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) का नींव पत्थर रखा जाना भी कहीं चुनावी जुमला ही साबित ना हो। बगैर समुचित प्रकिया के आधा-अधूरा बगैर टेंडर का शिलान्यास अपने आप में ही एक बड़ा प्रश्न है। हवा में महल खड़े नही होते,उसके लिए धरातल में जमीन होना लाजमी है। चुनावों के समय लोगो की भावनाओ से खेलना बीजेपी की फितरत को देश व प्रदेशवासी अब जान चुके है।
रजनीश किमटा ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि एक वर्ष के कार्यकाल में इस कि कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसे वह अपना कह सके। अभी तक अधिकारियों ओर कर्मचारियों की उठापटक व प्रताड़ना ही इस सरकार की उपलब्धि मानी जा सकती है। सरकार प्रदेश के लोगो की समस्याएं दूर करने में पूरी तरह असफल रही है। किमटा ने कहा है कि प्रदेश सरकार केंद्र से कोई भी आर्थिक सहायता लाने में भी असफल रही है। प्रदेश कर्जे में डूब रहा है, और सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोकलुभावनी घोषणाओं में जुटी है।
- Advertisement -