- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस (Congress)ने बिलासपुर के खेल छात्रावास (Sports Hostel of Bilaspur) जहां वॉलीबाल खेल प्रशिक्षण दिया जाता था को यहां से जम्मू बदलने के फैसले को एक बड़ा धोखा बताया है। पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने इस फैसले पर चिंता जताते हुए कहा है कि बिलासपुर स्थित इस खेल छात्रावास में प्रदेश के ग्रामीण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कड़ी स्पर्धा के बाद अपनी स्पर्धा निखारने का पूरा अवसर प्रदेश में ही मिलता था।अगर इस छात्रावास को यहां से किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित किया जाता हैं तो यह प्रदेश के वॉलीबाल प्रेमियों के साथ एक बड़ा अन्याय होगा। यहां पर वॉलीबाल के साथ- साथ कबड्डी और ऐथलेटिक्स का भी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।
राठौर ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर,(CM Jai Ram Thakur) केंद्रीय खेल मंत्री और भारतीय खेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज किया है । इस परिसर को यहां से स्थननात्रित करने पर खेल प्रेमियों को तो घाटा होगा ही अपितु इन खेलों से जुड़े रोजगार पर भी असर पड़ेगा ।
राठौर ने कहा है कि केंद्र के इस प्रस्तावित फैसले पर प्रदेश सरकार को भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि केंद्र के इस प्रकार के फरमान को पूरी तरह नकारते हुए प्रदेश के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न होने दे।अगर फिर भी ऐसा होता है तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं। कांग्रेस हर स्तर पर प्रदेश सरकार के या केद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करेगी।
- Advertisement -