-
Advertisement
हिमाचल में यहां सड़कों पर उतरी कांग्रेस, प्रदेश सरकार सहित पुलिस को दी ये चेतावनी
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार के विरोध कांग्रेस (Congress) सड़कों पर उतर आई है। सोमवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला (Protest) और हमसफर चौक से भोजपुर बाजार होते हुए उपमंडल कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress workers) और एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर लगातार निजी संस्थानों के साथ अन्य क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की जोरदार मांग उठाई। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में पिछले 3 वर्षों में लगातार शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य क्षेत्रों में नशे का कारोबार बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रैक्टर मालिक, खनन करते चोरी की एफआईआर दर्ज होने पर जताया विरोध
इस कारण युवा वर्ग द्वारा हत्या, लूट, रेप, छेड़छाड़ चोरी जैसे अपराधों और बेलगाम होते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की एक घटना बीते रोज सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में देखने को मिली है जहां पर एक निजी संस्थान में पढ़ने वाले युवक ने एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या (Murder) कर दी। इससे प्रतीत होता है कि सुंदरनगर शहर में किस तरह से नशा बढ़ रहा है। सोहन लाल ठाकुर ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आए दिन सुंदरनगर में चिट्टा (हेरोइन) पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस आज तक यह पता नहीं कर पाई है कि यह चिट्टा बाहरी राज्यों से यहां पर किस से सप्लाई किया जाता है। नशे को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाने के बजाए पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इसके कारण क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अपराधों और नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगती है तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group