-
Advertisement
कांग्रेसी कल Gandhi की प्रतिमा, शहीद स्मारकों या स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के आगे क्यों होंगे नतमस्तक, पढ़ें
शिमला। भारत-चीन सीमा (Indo-China border) के गलवां में शहीद हुए वीर जवानों को कांग्रेसी कल यानी शुक्रवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कांग्रेस इसके लिए राष्ट्र स्तर पर शहीदों को सलाम दिवस का आयोजन कर रही है। इसके तहत प्रदेश में भी सभी जिलों व ब्लॉक में कांग्रेस शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन (Tribute) अर्पित करेगी। इस दौरान सभी कांग्रेस नेता (Congress Leader) एवं कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा, शहीद स्मारकों या स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होते हुए मोमबत्ती या लैंप रोशनी के साथ कार्यक्रम स्थल पर बैठेंगे।
जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष ‘स्पीक अप फ़ॉर आवर मार्टियर्स’ में लाइव होकर बनेंगे हिस्सा
इसके उपरांत सभी जिला अध्यक्ष (District president) व ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रव्यापी ऑन लाइन कैंपेन स्पीक अप फ़ॉर आवर मार्टियर्स (Speak up for our martiers) में वीडियो लाइव होकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। इसके अतिरिक्त 29 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी जिला मुख्यालय में तेल के बढ़ते दामों के विरोध धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सभी जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों से इस वद्धि के विरोध में अपने-अपने डीसी (DC) व एसडीएम (SDM) के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। तेल के बढ़ते मूल्यों के विरोध में सोशल मीडिया द्वारा वीडियो में एक स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइसेस का बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। 30 जून से 4 जुलाई तक इसके विरोध में ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।