-
Advertisement
कांगड़ा ने कर दिया कमाल- कांग्रेस हुई बाग-बाग
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा (Kangra Distt) ने कांग्रेस (Conagress) की झोली में दस सीटें डालकर सत्ता का दरवाजा खोल दिया है। जबकि बीजेपी चार ही सीटों पर सिमटकर रह गई है। इसी तरह इस जिला की देहरा सीट (Dehra Seat) से निर्दलीय होशियार सिंह ने दोबारा बतौर आजाद चुनाव जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने स्वीकार की हार, नई बनने वाली सरकार को दी बधाई
हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।
फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2022
यह भी पढ़ें: आखिरकार अपना ही किला नहीं संभाल पाए ठाकुर कौल सिंह
धर्मशाला से कांग्रेस के सुधीर शर्मा, जयसिंहपुर में यादवेंद्र गोमा, बैजनाथ में किशोरी लाल, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी पठानिया, इंदौरा से मलेंद्र राजन, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, जवाली से चौधरी चंद्र कुमार, ज्वालाजी से संजय रत्न व नगरोटा बगवां से आरएस बाली ने जीत दर्ज करवाई है। जबकि बीजेपी (BJP) की तरफ ये सुलह से विपिन परमार, कांगड़ा से पवन काजल, जसवां से विक्रम ठाकुर व नूरपुर से रणवीर निक्का जीत दर्ज करवाने में सफल रहे हैं। देहरा से निर्दलीय होशियार सिंह जीत दर्ज करवा गए हैं। बता दें कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Result) में कांगड़ा जिला से बीजेपी को अधिक सीटें मिली थीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group