Home » News » विरोध : Paonta में Congress ने लगाया चाय पकौड़े का स्टाल, PM Modi को कोसा
विरोध : Paonta में Congress ने लगाया चाय पकौड़े का स्टाल, PM Modi को कोसा
Update: Thursday, February 8, 2018 @ 5:47 PM
सचिन ओबरॉय/पांवटा साहिब। पकौड़े को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। गुरुवार को पांवटा साहिब में ब्लॉक कांग्रेस ने शहर के एक चौराहे पर पकौड़ा व चाय का स्टाल लगा कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को बीजेपी की बेरोजगार विरोधी नीतियों के बारे में अवगत करवाया। पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार और अच्छे दिनों के नाम पर देश को सिर्फ ठगा है। अब देश के बेरोजगारों के साथ ऐसा मजाक किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गौर रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी के बेरोजगारी और पकौड़े वाले बयान पर हिमाचल में भी कांग्रेस भड़क गई है। पांवटा साहिब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मिनी सचिवालय के समीप चौक पर चाय व पकौड़े का स्टाल लगाकर पीएम के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा करने की जगह देश व प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है।
पांवटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने यहां तक कह दिया कि हमारी सरकार ने देश में इस तरह से विकास किया था कि एक चाय वाले का बेटा भी पीएम बन गया, लेकिन अब वही पीएम बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहा है। वहीं इस मौके पर पांवटा के पूर्व कांग्रेस विधायक किरनेश जंग ने कहा कि पिछले 4 साल में पीएम के अच्छे दिन, रोजगार अथवा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के वादे हवाई साबित हुए हैं। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में इस वादाखिलाफी का बीजेपी को करारा जवाब देगी। इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनिंदर सिंह नौटी, ओपी कटारिया, साजिल अली, तपेंदर सैनी, संदीप बत्रा, विशाल वालिया, विराजना, असगर अली आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।