मनाली शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पारित
Update: Saturday, December 29, 2018 @ 10:19 PM
- Advertisement -
कुल्लू। मनाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पारित किया। नगर परिषद में हुई उथल पुथल को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने शनिवार को बैठक आयोजित कर इस बारे चर्चा की। इस दौरान मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ ने दो पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के मामले को बीजेपी की चाल बताया।
गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस के दो पार्षदों नीना ठाकुर और अनिता सूद को अपने साथ मिलाकर बहुमत हासिल करते हुए एसडीएम को नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है।
बता दें कि 7 सदस्यों के नगर परिषद में 5 सदस्य कांग्रेस जबकि दो सदस्य बीजेपी समर्थित थे। लेकिन अब बीजेपी ने कांग्रेस के दो प्रत्याशियों को अपने पाले में शामिल कर बड़ा उलटफेर कर दिया है। नीना ठाकुर मनाली शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विजय ठाकुर की पत्नी है। इसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय ठाकुर को शहरी कांग्रेस अध्यक्ष से निष्कासित करने की बात करते हुए पद से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट