- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में बेकाबू होते कोरोना, महंगाई, राशन सब्सिडी में कटौती, बिजली व बस किराए की दरों में बढ़ौतरी को लेकर हरोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। मुकेश ने महंगाई के विरोध में जहां घोड़ागाड़ी की सवारी की वहीं, ट्रैक्टर को रस्सी से खींचने के साथ ही बाइक को भी सड़क पर धक्का लगाकर चलाया। मुकेश ने प्रदेश सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप जड़ा। वहीं,सरकार पर बीजेपी के लोगों प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए खुली छूट देने का आरोप भी लगाया। मुकेश ने कहा कि सरकार ने कोरोनाकाल में महंगाई बढ़ाकर, सस्ता राशन पर सब्सिडी बंद करके और बिजली व बस किरायों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को निराश किया है।
- Advertisement -