मोदी के घर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, हार्दिक पटेल थामेंगे हाथ
Update: Tuesday, March 12, 2019 @ 10:06 AM
- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की होम स्टेट (PM Narendra Modi’s Home State) से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक में कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम सकते हैं। वह कांग्रेस टिकट पर जामनगर लोकसभा सीट (Jamnagar Lok Sabha seat) से पार्टी प्रत्याशी हो सकते हैं। हार्दिक पटेल को लेकर कांग्रेस से जुड़े सूत्र इस बात का खुलासा कर रहे हैं। ये वही हार्दिक हैं जो गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन के जरिए चर्चा में आए थे।
हार्दिक पटेल आज अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान शामिल होंगे। यह भी अहम है कि 58 साल बाद गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इसके बाद कांग्रेस ने यहीं पर एक जनसभा का भी कार्यक्रम बनाए रखा है। गुजरात (Gujarat) चूंकि मोदी की होम स्टेट है इसलिए कांग्रेस यहां पर हर दांव खेलना चाहती है। बीते विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी को जो टक्कर दी थी उसमें हार्दिक की भूमिका अहम रही थी।