-
Advertisement
पांवटा में एक घर से सरकारी राशन की खेप बरामद, एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब। पुलिस ने उपमंडल के हीरपुर में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी राशन की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपाल पुत्र गुलजार सिंह निवासी हीरपुर ने अपने मकान में भारी मात्रा में सरकारी डिपो का राशन छिपा कर रखा है। सूचना देने वालों का कहना था कि व्यक्ति इस सरकारी राशन को बेचने की फिराक में है। यदि इसी समय कार्रवाई की जाए तो भारी मात्रा में राशन बरामद हो सकता है।
यह भी पढ़ें- एचपीयू में एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 3 घायल
लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापेमारी की।जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से 1300 किलो गेहूं के 26 बैग, 300 किलो चीनी के 6 बैग, 277 किलो चावल के 6 बैग व 200 किलो दालों के 8 बैग बरामद किए है। इस सारे सरकारी राशन को कब्जे में ले लिया गया है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बरामद हुए सरकारी राशन को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।