-
Advertisement

जमातियों को कांस्टेबल ने अपनी कार से कराया बॉर्डर पार, हुआ Suspend
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने अपने उस कांस्टेबल (Constable)को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद निलंबित (Suspend) कर दिया है जो तब्लीगी जमात से वापस लौटे लोगों को अपनी गाड़ी में बैठा कर बॉर्डर पार करवा रहा था। आरोपी कॉन्स्टेबल इमरान ने जमातियों को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पार कराने में मदद की थी। आरोपी कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराए 9 Terrorist, एक जवान शहीद
बता दें, ये जमाती अमरोहा के रहने वाले थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कांस्टेबल उन जमातियों के संपर्क में कैसे आया। इस बारे में भी जांच की जा रही है कि वह इस तरीके से कितने लोगों की मदद कर चुका है। इमरान के साथ-साथ वे सभी लोग भी दबोचे जा चुके हैं, जिसे उसने बॉर्डर पार कराने का प्रयास किया था। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। गौर हो, निजामुद्दीन मरकज से लौटे इन जमातियों की लगातार तलाश की जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के 3374 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मामले निजामुद्दीन मकरज से देखने को मिले हैं।