- Advertisement -
रेवाडी। अब इसे नगर परिषद अधिकारियों की नाकामी कहें या फिर कुछ और। शहर में इन दिनों बिना नक्शा पास करवाए ही बहुमंजिला इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, जिसके चलते सरकार को राजस्व का भी चूना लग रहा है, बल्कि लोगों में भी हर वक्त कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी की, जहां मुख्य मार्गों के अलावा शहर के बाजारों व तंग गलियों में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण जोरों पर है। इनमें अधिकांश ऐसी इमारतें हैं, जिन्होंने एक आध मंजिल का ही नक्शा पास करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और कई इमारतों का तो निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है।
वहीं, हैरान करने वाली बात यह है कि शहर में ऐसी अनेक तंग गलियां हैं, जहां निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। अगर यहां कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इन गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुंच सकती हैं।
अब अगर कार्रवाई की बात करें तो नगर परिषद अधिकारी शायद इसे लेकर कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं और हर बार कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस देकर ही उन्हें छोड़ दिया जाता है। ऐसे में परिषद अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है। हालांकि इसे लेकर जब परिषद अधिकारियों से बात की गई तो वे फिर वहीं रटा रटाया जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए कि जल्द ही ऐसे लोगों को नोटिस देकर इन पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब देखना होगा कि क्या इस बार कोई कार्रवाई होगी या फिर पहले की ही तरह फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
- Advertisement -