-
Advertisement
राजधानी Shimla में Parking निर्माण से तीन भवनों को खतरा, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के टुटू में बन रही पार्किंग (Construction of parking) से सटे तीन भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इसके विरोध में गुस्साएं लोगों ने एनएच जाम कर दिया। करीब 20 से 25 मिनट तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, प्रदर्शन करने वालों में बुजुर्ग भी शामिल थे। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन शर्मा और नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की चार Private Universities में दाखिलों पर रोक, ये रहा कारण
निर्माणाधीन पार्किंग के साथ ग्राम पंचायत चायली का भवन है, इसमें दरारें आई हैं। इस भवन में 4 सरकारी कार्यालय, 13 दुकानें और 3 रिहायशी मकान हैं। इस भवन में उचित मूल्य की दुकान के अलावा एक कृषि विक्रय केंद्र जो करीब 20 पंचायतों को सेवा दे रहा है। साथ ही चायली पंचायत का कार्यालय जिसमें हर समय लोगों का आना जाना लगा रहता है। पार्किंग निर्माण स्थल से ठीक उपर एक बहुमंजिला भवन है। इसे पहले ही खाली करवाया जा चुका है, इसमें दुकानों सहित एक दर्जन के करीब किरायेदार भी रहते हैं। चायली की प्रधान मीरा ठाकुर ने कहा नियमों की अवहेलना हो रही है। उन्होंने कहा कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भवनों को खतरा पैदा हो गया है प्रशासन इसकी सुध भी नहीं ले रहा है। पार्किंग निर्माण के लिए जेसीबी (JCB) से की गई कटिंग होने से लगातार भू-कटाव हो रहा है।
Tags