- Advertisement -
लड़कियां कॉलेज जाने वाली हों या ऑफिस जाने वाली बरसात के समय फैशन (Fashion) को लेकर काफी कुछ परेशानी में आ जाती हैं। मौसम भी ऐसा होता कि चारों तरफ पानी ही पानी और कीचड़। ऐसे में क्या पहनें क्या नहीं कुछ समझ नहीं आता। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप हर दिन अपना लुक स्टाइलिश (Stylish) रखते हुए बरसात का सीजन एंजॉय कर सकती हैं …
मॉनसून के कलेक्शन रेडी करने की पहली शर्त होती है कि आप जो भी कपड़े चुनें उनके कलर ब्राइट (Bright) होने चाहिए। कपड़े ब्राइट कलर के होंगे तो वे ज्यादा फबेंगे। प्रिंटेड कपड़े खरीदते समय फ्लॉवर प्रिंट को प्राथमिकता दें।
अगर आपको जींस और टॉप पहनना पसंद है तो कॉटन, रेयॉन और शिफॉन के टॉप पहनें। ये फ्रेबिक (Fabric) आपको लाइट फील देंगे, साथ ही उमस के कारण होने वाली असहजता में भी राहत देंगे।
वाइट, क्रीम, फवाइट, लाइट येलो और लाइट पिंक शेड्स को बारिश के मौसम में पैक करके वार्डरोब (Wardrobe) में रख देना दें और इनकी जगह ब्राइट कलर की शर्ट्स को अपने कलेक्शन में शामिल करें।
लड़कियां एक जैसे पहनावे से बहुत जल्दी बोर हो जाती हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने मॉनसून कलेक्शन (Monsoon collection) में पेंसिल स्कर्ट्स, शॉर्ट रफल स्कर्ट्स को शामिल करें।
- Advertisement -