-
Advertisement

हिमाचल में अनुबंध और दैनिक भोगी कर्मी होंगे रेगुलर, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों अनुबंध, दैनिक भोगी और आकस्मिक भुगतान कर्मचारी नियमित किए जाएंगे। हिमाचल सरकार ने 31 मार्च 2025 तक अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों (Contract employees)की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ 4 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके दैनिक वेतनभोगी और आकस्मिक भुगतान कर्मचारियों ( Casual paid employees) को भी इसी तिथि से नियमित (Regular)किया जाएगा इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलीय आयुक्तों, सभी विभागाध्यक्षों व डीसी को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, सरकार की ओर से निर्धारित नियमों व शर्तों के पालन के अधीन इन कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
1 मार्च और 30 सितंबर को रेगुलर किया जाता था पहले
कार्मिक विभाग के आदेशों के बाद अब राज्य के सभी विभाग, बोर्ड और निगम अपने अपने स्तर पर इनके नियमितिकरण को लेकर आदेश जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार लगभग 6 हजार कर्मचारी इन दोनों आदेशों से लाभान्वित होंगे। बता दें कि पूर्व में दो साल का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड (Contract Period) पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों को 31 मार्च और 30 सितंबर को रेगुलर किया जाता था । मगर कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद आर्थिक संकट की वजह से 30 सितंबर को इन्हें रेगुलर करने का निर्णय पलट दिया। इससे जो कर्मचारी 6 महीने पहले यानी 1 अक्टूबर 2024 को रेगुलर होने थे, उन्हें 31 मार्च 2025 का इंतजार करना पड़ा। कार्मिक विभाग ने अब जाकर इनके नियमितिकरण के आदेश जारी किए हैं।
संजू चौधरी