- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली और चंडीगढ में फंसे हिमाचलवासियों की सुविधा के लिए दिल्ली और चंडीगढ स्थित हिमाचल भवनों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। हिमाचल भवनों में इन लोगों को भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने प्रदेश के भीतर और अन्य प्रदेशों में फंसे हिमाचलवासियों से आग्रह किया है कि वे जहां हैंए वहीं बने रहें, क्योंकि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अन्तरराज्यीय और राज्य के अन्दर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। जयराम ने सभी जिलों के डीसी के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले और राज्य के बाहर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। जो लोग पहले ही प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित क्वारन्टिन केन्द्रों में रखा जाए। उन्होंने डीसी को निर्देश दिए कि जो लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं उनके लिए भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों की सुविधा के लिए स्कूलों और डाइट भवनों में बनाए गए कैम्पों में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
- Advertisement -