- Advertisement -
बैजनाथ। बड़ा भंगाल में फंसे चरवाहों के लिए प्रशासन ने गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से राशन मुहैया करवाया गया। प्रशासन ने सूखा व रेडी टू इट राशन के 50 बैग एफपीएस धारक व बड़ा भंगाल के प्रधान को सौंपे, जिन्हें चरवाहों को बांटा जाएगा। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार की अगुवाई में हेलीकॉप्टर से बड़ा भंगाल पहुंचने वालों में एसपी संतोष पटियाल, एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला, एसएमओ सीएचसी बीड डॉ राजकुमार, डीपीआरओ सचिन संगर व स्थानीय निवासी इंदर गोपाल शामिल रहे।
बड़ा भंगाल पहुंचकर इन्होंने हालात का जायजा लिया व उसके साथ ही हेलीकॉप्टर से जल्लू, कालाहां, थमसर पास और मुरालधार के ऊपर रैकी की गई वहां पर किसी के भी फंसे होने की संभावना नहीं है। बड़ा भंगाल के आसपास चरवाहों के 20.22 झुंड हैं और ये सभी सुरक्षित हैं।
बड़ा भंगाल में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ये राशन चरवाहों को वितरित किया जाएगा। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने सरकार से चरवाहों के लिए हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाने का आग्रह किया था। हेलीकॉप्टर से 70 वर्षीय बिमो देवी व मंगला देवी को भी कांगड़ा लाया गया है, इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी।
- Advertisement -