-
Advertisement
Corona का नया स्ट्रेन मिलने से बढ़ी चिंताएं Omicron से कई गुना ज्यादा खतरनाक
कोरोना वायरस का कहर कुछ देशों में कम हुआ है तो वहीं चीन, फ्रांस सहित कई देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. चीन की राजधानी शंघाई में तो कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन भी लगाया गया है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस का एक नया म्यूटेंट मिला है- XE. ये नया वेरिएंट कोरोना के पिछले वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है. बता दें कि कोरोना का Omicron का BA.2 सब-वेरिएंट कोविड-19 का अब तक का सबसे अधिक संक्रामक रूप था. यह भारत सहित दुनिया के कई देशों में फैला और इसने बड़ी तबाही मचाई थी. WHO ने बताया है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के दो संस्करणों – BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. यह इस समय दुनिया भर में कुछ ही देशों में देखा गया है. डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट में कहा है कि, “एक्सई रीकॉम्बिनेंट (बीए.1-बीए.2), पहली बार 19 जनवरी को यूके में पाया गया था. तब से इसके 600 से कम अनुक्रमों की रिपोर्ट और पुष्टि की गई है.” WHO ने कहा, “शुरुआती अनुमान के मुताबिक, बीए.2 की तुलना में यह नया सब-वैरिएंट XE 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक है. हालांकि इस दावे को लेकर अभी और पुष्टि की आवश्यकता है.” यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के एक अध्ययन के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के तीन नए वैरिएंट का प्रसार हो रहा है. इनमें XD, XE और XF शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, XD डेल्टा ज्यादातर फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में पाया गया है. इंपीरियल कॉलेज लंदन के वायरोलॉजिस्ट टॉम पीकॉक के अनुसार, एक्सडी एक से अधिक देशों में फैल गया है. ओमिक्रॉन के BA.1 और BA.2 से मिलकर XE बना है. यह ब्रिटेन में पाया गया है और इसके Community Spread के सबूत भी मिले हैं. वहीं, XF ओमिक्रॉन के डेल्टा और BA.1 से बना है. यह ब्रिटेन में पाया गया था, लेकिन 15 फरवरी के बाद से इसका पता नहीं चला है.