-
Advertisement
कोरोना ने तोडा रिकार्ड, एक दिन में सामने आए डराने वाले आंकडे-630 की मौत
कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने देश को डराकर रख दिया है। संक्रमित लोगों का आंकडा लगातार बढ रहा है,हर दिन बढते आंकडों का एक नया रिकार्ड भी बन रहा है। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों के सभी रिकार्ड टूट गए हैं। देश में बीते 24 घंटों के दोरान 1,15,736 नए मामले आए हैं,वहीं 630 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान ठीक होने वालों का आंकडा 59,856 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: आमजन की 5 बड़ी चिंताएं, अगर अबकी बार Lockdown लगा तो क्या होगा और क्या नहीं
नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या में 55,250 की बढोतरी हुई है। अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 1,28,01,785 हो गए हैं। वहीं,इस वक्त रिकवरी 1,17,92,135 हो गई है। फिलहाल देश में 8,43,473 एक्टिव केस हैं व 1,66,177 की मौत (Death) हो चुकी है।