-
Advertisement
लापरवाही पड़ रही जान पर भारी, #Corona के टेस्ट करवाने में देरी कर रहे लोग
ऊना। जिला में कोरोना संक्रमण( Corona infection) से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे की ही बात की जाए, तो जिला ऊना में कोरोना ( Corona)के चलते दो मौतें( Death) हो चुकी है। जिला में अब तक 28 लोग कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके है। बढ़ रहे संक्रण के कारण लोगों की लापरवाही है। देखने में आया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर भी लोग कोविड टेस्ट नहीं करवा रहे है और जब दिक्कत बढ़ जाती है तो अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसके कारण मौतें हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ऊना ने भी माना कि पहले के मुकाबले मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए वो लोग जिम्मेदार है, जो समय पर अपना कोविड टेस्ट नहीं करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #corona:हिमाचल में आज सामने आए 773 मामले, आठ लोगों ने तोड़ा दम
बता दें कि जिला ऊना ( Una) में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में भले ही जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर नई-नई गाइड़लाइन जारी करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड़ की रोकथाम के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान छेड़ा गया है। इतना हीं नहीं विभिन्न आयोजनों में लोगों के एकत्र होने की अधिकतम संख्या को कम कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर फेस मास्क पहने रहना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हैंड वॉश व सैनिटाइजर का प्रयोग और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था तक को भी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन लोग लक्षणों को छुपाने के साथ-साथ टेस्ट करवाने में आगे नहीं आ रहे हैं। सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने माना कि लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं तथा टेस्ट कराने में देरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ व्यक्तियों की भी मृत्यु हो रही है। एकाएक व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर नीचे आ जाता है, जो उसकी मृत्यु का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के इलाज के लिए उचित प्रबंध हैं। सीएमओ ऊना ने लोगों से कोविड के लक्षण आने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है ताकि अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके।