- Advertisement -
चंडीगढ़। चंडीगढ़ (Chandigarh)में शुक्रवार कोरोना वायरस (Coronavirus)तीन अन्य मामलों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को एक 21 साल की युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि उसकी मां, भाई और नौकरानी भी कोरोना से पीड़ित हैं। इससे पहले गुरूवार को भी एक 23 साल की युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। बता दें, पंजाब में कुल 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। पंजाब में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज अमृतसर (Amritsar)में भर्ती है।
डॉक्टर्स के अनुसार, युवती के मां, भाई और नौकरानी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड (Isolation) में भर्ती कर उनका ईलाज शुरू कर दिया गया है। मोहले में भी 69 साल की महिला के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वही, नवांशहर में एक व्यक्ति के कोरोना से मौत हो जाने के बाद फगवाड़ा में खांसी और जुकाम से पीडि़त एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में छह और संदिग्ध मरीज मिले हैं। दूसरी ओर, अटारी-बाघा बार्डर को सील कर दिया गया है और इससे आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल 210 मामलों की पुष्टि हुई है।
- Advertisement -