-
Advertisement
हिमाचल में 10वीं की परीक्षा रद्द-लगा कोरोना कर्फ्यू
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रदेश में कल रात से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकारी व निजी दफ्तर 16 मई तक बंद रहेंगे। कर्मचारी घर से काम करेंगे। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कर्मचारी हेड क्वार्टर नहीं छोड़ सकते हैं। इसके अलावा अगले आदेशों तक शिक्षक संस्थान बंद रहेंगे। कृषि व अन्य सिविल वर्क जारी रहेंगे। ट्रांसपोर्ट भी जारी रहेगी। औद्योगिक प्रतिष्ठान को भी छूट दी गई है। वहीं कैबिनेट ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। छात्रों को सीबीएसई पैटर्न पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं, बाहरी राज्यों से आने वालों लोगों के लिए जारी निर्देश पहले जैसे रहेंगे। उन्हें 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी होगी। अगर कोई बिना रिपोर्ट आता है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा।