- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 92 मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं। रविवार को भारत (India) में 106 मामले सामने आए थे और 6 मौतें हुई थीं। सोमवार सुबह 10:30 बजे तक देश में 1071 मामले हो गए हैं। लव अग्रवाल ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनमें भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission) की बात कही गई थी।
उन्होंने कहा कि भारत अभी लोकल ट्रांसमिशन स्टेज में है और यदि कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता चलता है तो मंत्रालय इस बारे में सबसे पहले सूचित करेगा। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की स्टेज में 100वें केस से 1000 तक पहुंचने में भारत को तकरीबन 12 दिन लगे, जबकि विकसित देशों में इसी अवधि में 3500, 7900 तक केस मिले। बतौर अग्रवाल, लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। गौरतलब है कि देश के मौजूदा हालत को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन पर रखने का फैसला किया है। ऐसे में देशभर के लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को बेसिक सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास में हैं।
- Advertisement -