-
Advertisement
Corona की बढ़ी रफ्तार, 25 दिन में तीन गुना हो गए मामले, एक दिन में 11,929 नए Case
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार और ज्यादा बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों (Corona cases) की संख्या 100 से एक लाख तक होने में 64 दिन लगे थे। दो लाख होने में तकरीबन 15 दिन लगे, जबकि दस दिनों में यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया है। यानी 25 दिन में कोरोना के मामले देश में तीन गुना हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,08,993 हो गई है।
यह भी पढ़ें: स्वारघाटः Private School की मनमानी, कोरोना संकट के बीच पाठशाला में लग रही क्लासें- Video viral
वहीं, 24 घंटे में कोरोना के मामले और मृत्यु दर (Death rate) में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। एक दिन में 11,929 नए केस की आए हैं वहीं कोरोना की वजह से 311 मरीजों की जान गई है। अब तक 9,195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीती है, 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यानी देश में अब तक 49.9 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में
कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कुल मामलों का 50 फीसदी देश के पांच शहरों में है। महाराष्ट्र में ही 32 फीसदी मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है। अगर महाराष्ट्र को तमिलनाडु के साथ मिलाकर देखा जाए तो इन दोनों राज्यों में 45 फीसदी से ज्यादा मामले बैठते हैं। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे, दिल्ली, गुजरात का अहमदाबाद, तमिलनाडु का चेन्नई और राजस्थान का जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन पांचों शहरों के कोरोना मामलों का आंकड़ा देश के कुल मामलों का तकरीबन आधा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
लखनऊ में 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव
लखनऊ के KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किए गए 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव है। इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, हरदोई के 07, संभल के 05, अयोध्या (फैजाबाद के 09, शाहजहांपुर के 04 मरीज हैं। हरियाणा में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत, 430 नए केस सामने आए। कुल मरीजों का आंकड़ा 6956 पर पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक असम में कोरोना के 207 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,900 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,084 है।