- Advertisement -
ऊना। एक ओर जहां विश्व भर में कोरोना महामारी से लोग भयभीत है। वहीं दूसरी ओर कोविड केयर सेंटर से आए दिन कोरोना संक्रमितों के नाचते-गाते हुए वीडियो वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो जिला ऊना के उपमंडल हरोली में बनाये गए एक कोविड केयर सेंटर से खूब वायरल हो रहा है, जहां पर पीपीई किट पहने एक कर्मी के साथ कोरोना संक्रमित मरीज खूब नाच गा रहे है। करीब सवा मिनट के इस वीडियों में सभी कोरोना संक्रमित महिलाएं हैं, जो कि एक पंजाबी गीत पर थिरक रही हैं। वायरल वीडियो में सभी महिलाएं अपने-अपने कमरे से बाहर निकल कर एक गैलरी में नाच रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कोरोना संक्रमितों द्वारा मनाई जा रही खुशी की हर जगह चर्चा है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के जिला सोलन व चंबा में भी कोरोना संक्रमितों के नाचने के वीडियो वायरल हो चुके है।
- Advertisement -