- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education)इस समय प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET Exam)का आयोजन कर रहा है। मौजूदा समय में जो अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते ये परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, उनके लिए शिक्षा बोर्ड ने राहत भरा फैसला लिया है। ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा शिक्षा बोर्ड नवंबर माह में लेगा। वहीं शिक्षा बोर्ड नवंबर में ली जाने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से किसी भी तरह का कोई शुल्क (fee) भी नहीं लेगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी कोविड रिपोर्ट प्रार्थना पत्र व एडमिट कार्ड बोर्ड कार्यालय में ईमेल के माध्मय से भेजने होंगे। उसके बाद ही उन्हें यह सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के कारण जो परीक्षार्थी मौजूदा समय में चल रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) देने से वंचित रहे हैंए उन्हें नवंबर माह में प्रस्तावित टेट में बिना परीक्षा शुल्क के परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam Center) में कर रहा है। इस दौरान कई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को मौजूदा परीक्षा समयसारिणी के स्थान पर नवंबर 2021 में प्रस्तावित टेट में गत वर्ष की भांति बिना परीक्षा शुल्क के परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
- Advertisement -