- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रहा है। सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सोमवार को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख (1 Lakh) के पार पहुंच गया। आज के दिन दिल्ली में कोरोना के 1379 नए मामले रिपोर्ट हुए और 48 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 100823 हुए, अब तक 3115 लोगों की मौत। वहीं 72088 मरीजों को इलाज के बाद पूरी तरह ठीक कर घर भेजा जा चुका है। बीते 24 घंटे में 749 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी 25620 एक्टिव केस मौजूद हैं।
आंकड़े जारी किए जाने से पहले सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब 72,000 हो गई है। पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है। जैसे जून के महीने में हम टेस्ट किया करते थे तो हर 100 में से 35 कोरोना मरीज़ निकलते थे, अब 100 में से 11 ही कोरोना मरीज़ निकलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रोजाना 20,000 से 24000 टेस्ट हो रहे हैं। सभी अस्पतालों में मिलाकर करीब 5100 मरीज हैं यानी करीब 10,000 बेड खाली हैं। इस समय दिल्ली में टेस्टिंग की कोई समस्या नहीं है।
सीएम ने बताया कि ऐप के ऊपर आप देख सकते हैं कि कहां कितने बेड खाली हैं। घरों में 25,000 मरीजों में 15000 मरीजों का इलाज चल रहा है। जून में 1 दिन दिल्ली में करीब 125 मौत हुई थी लेकिन अब करीब 60 मौत हो रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते देश में पहला प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ। प्लाज़्मा से मॉडरेट लोगों की स्थिति सुधरती है, मौत कम करने में मदद मिलती है। प्लाज्मा के लिए पिछले दिनों जो अफरा-तफरी मची थी वह अब कम हो गई है। गुरुवार को प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ था लेकिन प्लाज्मा की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम है। अगर प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या नहीं बढ़ी तो स्टॉक में जो प्लाज्मा रखा है वह सब खत्म हो जाएगा। हाथ जोड़कर गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है ना ही आपको कमजोरी आएगी ना ही कोई दर्द होगा।
- Advertisement -