-
Advertisement
Sundernager प्रशासन की चिंताः Corona Infected बुजुर्ग की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री, न किसी से कॉटेक्ट
सुंदरनगर। नगर परिषद सुंदरनगर( Sundernager)के वार्ड नंबर-4 सलाह के 74 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive)आने के प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। डेढ़ दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि बुजुर्ग किस के संपर्क में आने से संक्रमित( Infected) हुआ है। बुजुर्ग की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और न ही कोई कांटेक्ट। वह केवल हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर में ओपीडी( OPD) में अपनी आंखों का ईलाज करवाने गया था।इसके कारण सुंदरनगर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। इससे सिविल अस्पताल भी शक के दायरे में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुंदरनगर सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी सेल्फ क्वारंटाइन ( Self quarantine) हो गए हैं। इनके अब कोविड-19 सेंपल लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Breaking: संडे के दिन Himachal में छह Corona Positive , शिमला पांच-बिलासपुर में एक
सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सेनिटाइज किया
संक्रमित बुजुर्ग का स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भी काफी अधिक उठना-बैठना था। अभी तक भी प्रशासन और स्वास्थ विभाग बुजुर्ग के कोरोना की चपेट में आने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। सुंदरनगर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सेनिटाइज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि सुंदरनगर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व अस्पताल में नियमानुसार शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में होम क्वारंटाइन में मौजूद बुजुर्ग की अभी तक कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई भी कांटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।