-
Advertisement

यहां Corona Party कर ख़ुशी-ख़ुशी Covid-19 को गले लगा रहे हैं लोग, जानें पूरा मामला
वॉशिंगटन। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया भर के करीब 180 से अधिक देशों में उत्पात मचा रखा है। वहीं कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर मौजूद है। अमेरिका (US) में जहां कोरोना महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा 78 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं 13 लाख से अधिक लोग अबतक इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच कई अमेरिकी शहरों से लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने की खबरें सामने आने के बाद देश के कई अधिकारी ‘कोरोना पार्टी‘ (Corona Party) को लेकर चिंता में पड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Lockdown के बाद अपनी फ्लाइट्स में खाना नहीं देगी IndiGo, इस बात का भी रखेगी ध्यान
रिपोर्ट्स के अनुसार वॉशिंटगन के वाल्ला वाल्ला काउंटी क्षेत्र में कोरोना के 100 ऐसे केस सामने आए हैं जो कोरोना वायरस पार्टी की वजह से फैले। बताया जा रहा है कि पार्टी में लोगों ने जान बूझकर वायरस को फैलाया। बीते महीने अमेरिका के शिकागो में भी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाती एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पार्टी के लिए एक ही घर में सैकड़ों लोग जमा हुए थे। पार्टी में हिस्सा ले रहे युवा ने खुद वीडियो भी अपलोड किया था। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के नाम पर होने वाली पार्टियों में जो लोग संक्रमित नहीं हैं वे पॉजिटिव लोगों के साथ बैठते हैं ताकि उन्हें भी संक्रमण हो जाए। वहीं इस मामले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमें नहीं पता कि ये पार्टी कब हो रही है। केस सामने आने के बाद ही हमें उनसे पता चलता है।