- Advertisement -
मंडी। कोरोना पॉजिटिव और होम आईसोलेशन ( Corona positive and Home Isolation)में रह रहे लोग भी पंचायत चुनाव( Panchayat Election) लड़ सकेंगे। यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ( DC Mandi Rigved Thakur) ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने जिला में पंचायत चुनावों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव या होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को नामांकन ( Nomination) के लिए अपने प्रस्तावक को भेजना होगा। लेकिन ऐसे लोग चुनाव प्रचार में नहीं जा पाएंगे उन्हें अपने समर्थकों के माध्यम से ही प्रचार करवाना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव और होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के मतदान को लेकर अभी कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। लेकिन हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी और यदि किसी में कोई लक्ष्ण पाए गए तो उसे सबसे अंत में मतदान करने का मौका दिया जाएगा।
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिन लोगों ने अवैध कब्जे किए हैं वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और इसकी जानकारी उन्हें अपने हल्फनामे में देनी होगी। वहीं ऐसे लोग जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं वह चुनाव लड़ सकतें हैं। ऐसे लोगों को अपने हल्फनामे में सभी मामलों की जानकारी देनी होगी जिसके बाद वह चुनाव लड़ पाएंगे। डीसी मंडी ने कोरोना काल में हो रहे चुनावों को लेकर आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने एसओपी जारी कर दी है। हर जगह प्रत्याशी सिर्फ अपने एक अन्य प्रस्तावक के साथ ही जाएगा और जो अन्य लोग होंगे उन्हें बाहर ही रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इन पाबंदियों का पूरी तरह से पालन करना होगा।
- Advertisement -