-
Advertisement

UP : Corona Positive ने चादर की बनाई रस्सी, खिड़की के रास्ते अस्पताल से भागा
उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिला के एक कोविड अस्पताल से कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive) के भागने की बात सामने आ रही है।
58 वर्षीय नेपाली मूल के शख्स की रिपोर्ट पाॅजिटिव होने के बाद खेकड़ा के अस्पताल में रखा गया था। वहां से वह सोमवार देर रात चादर की रस्सी बनाकर खिड़की के रास्ते से (Ran Away) भाग गया।
यह भी पढ़ें: ‘Coronavirus के खिलाफ जंग को हम एक साथ ही जीत सकते हैं, भूल जाएं धर्म-जाति’
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बागपत में 19 मार्च को जमात आई थी। इसमें कुल 28 जमाती नेपाल के थे, इन्हें श्री कृष्णा कॉलेज बालैनी में क्वारंटीन किया गया था। जांच में 58 वर्षीय नेपाली मूल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसे कोविड अस्पताल खेकड़ा में भर्ती किया गया था। वहीं से वह भाग निकला है। उसकी हर तरफ तलाश जारी है।