- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का रोना अभी तक जारी है। इस माह में कोरोना कहर ढा रहा है। नवंबर माह में अब तक एक तरफ जहां सैकड़ों मामले कोरोना के सामने आए हैं, वहीं कई लोगों ने दम तोड़ा है। पिछले तीन दिन में 39 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। लोगों में कोरोना को लेकर काफी भय है। इसी बीच आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) से एक कोरोना पॉजिटिव के भाग जाने की खबर सामने आई है।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में शिफ्ट किया गया तो वह वार्ड से भाग गया। गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी से भी उलझा, वहीं एक व्यक्ति के कपड़े भी फाड़ दिए। शिमला में चार दिन के अंदर यह दूसरा मामला है। इससे पहले शुक्रवार को मेडिसिन वार्ड में ऊना का एक व्यक्ति जब पॉजिटिव आया तो वह अस्पताल से बिना अनुमति के चला गया। बता दें कि मनोरोग विभाग में दाखिल एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट रविवार शाम को पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोविड (Covid) आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। पर मरीज वहां से भाग गया।
- Advertisement -